मध्य प्रदेश : 40 दिन में चार नए जिलों का एलान, क्या चुनाव में इन फैसलों से मिलेगा फायदा?

  • 3:37
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2023
मध्य प्रदेश में चुनावी बिसात में जिलों का एलान नए मोहरे हैं. 40 दिन में चौथे जिले मैहर का ऐलान हो गया है. कमलनाथ सरकार ने गिरने से पहले नागदा, मैहर और चाचौड़ा को जिला बनाने का एलान किया था. शिवराज सरकार ने नागदा और मैहर पर मुहर लगा दी और श्रेय बीजेपी को मिल गया. लेकिन सवाल है इन जिलों से क्या फायदा होगा और क्या सरकारी खजाना इन्हें चलाने के लिए काफी है?

संबंधित वीडियो