माधुरी दीक्षित ने NDTV के लिये गाया अपना नया गाना 'कैंडल'

अपने नए गाने 'कैंडल' के बारे में बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने 'कैंडल' का वीडियो अपने घर पर शूट किया. इसके लिए उन्होंने अपने बाल बनाए और मेकअप भी खुद ही किया. इसके साथ ही माधुरी ने एडीटीवी के लिए कैंडल के कुछ लफ्ज भी गाकर सुनाए.

संबंधित वीडियो