बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. राज्य में इस बार बेरोजगारी का मुद्दा प्रमुख तौर पर छाया हुआ है. वहीं, विपक्षी दल सड़क, स्वास्थ्य, बिजली-पानी, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव का हवाला देते हुए भी नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. बिहार के मधुबनी में स्थानीय लोग खराब सड़कों से परेशान हैं. गांव वालों का कहना है कि आचार संहिता लागू होने से पहले सड़क निर्माण का बोर्ड लगा दिया गया, जबकि वर्षों से इस सड़क को बनाने की मांग की जा रही थी. वहीं गांव के कुछ लोग सरकार के काम से खुश भी हैं.