Crime News: जो समाज जितना सभ्य होता है, वो समाज उतना ही अपराधमुक्त होता है। आज हम जिन तीन अपराधों को दिखाने जा रहे हैं, उसके बाद हमें अपने दामन में झांककर देखना चाहिए कि एक समाज के रूप में हम कितने सभ्य हुए हैं। एक विदेशी महिला किसी शक्स को अपना दोस्त मानती है तो क्या वो उससे बलात्कार करेगा। क्या कोई थानेदार किसी अपराधी को पकड़ने जाएगा तो लोग उससे हाथापाई करने लगेंगे, धक्कामुक्की करेंगे। और उसमें थानेदार की जान चली जाएगी। और हां, क्या रोड रेज सड़कों से निकलकर सोसायटी की पार्किंग तक पहुंच गई है, जहां नाहक एक बीमार आदमी को अपनी जान गंवानी पड़ी। मोहाली में एक युवा वैज्ञानिक की पार्किंग को लेकर मारपीट में हुई मौत एक डरावनी दस्तक दे रही है। देखिए गुनाहों के त्रिकोण पर हमारी ये खास रिपोर्ट।