मदरसे के बच्‍चों ने गाया 'सारे जहां से अच्‍छा हिंदोस्‍तां हमारा', कई धर्मों के धर्मगुरु पहुंचे 

  • 2:58
  • प्रकाशित: अगस्त 15, 2022
जहां पूरा देश तिरंगे के रंग में सजा हुआ है, वहीं दिल्‍ली के आजाद मार्केट के मदरसे में आजादी का जश्‍न कुछ अलग ही अंदाज में हुआ. जिस लाउडस्‍पीकर का इस्‍तेमाल अजान के लिए होता था, वहां से मदरसे में पढ़ने वाले बच्‍चों ने 'सारे जहां से अच्‍छा हिंदोस्‍तां हमारा' गाया. अली अब्‍बास नकवी की रिपोर्ट. 
 

संबंधित वीडियो