अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा 14 अक्टूबर को दिल्ली में 'मां भारती के सपूत' वेबसाइट के लॉन्च में शामिल हुए थे. वेबसाइट को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक परिसर में लॉन्च किया था. वेबसाइट के शुभारंभ के बाद, सिद्धार्थ ने कहा, "मुझे लगता है कि यह पोर्टल 'मां भारती के सपूत' किसी भी नागरिक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो सशस्त्र बलों के उन सभी लोगों के लिए योगदान देना चाहता है जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया है. यह हमारा कर्तव्य है सुनिश्चित करें कि उनके परिवारों की देखभाल की जाती है."