M3M फाउंडेशन: सर्वोदय प्रोग्राम तावडू के समुदाय को बना रहा सशक्त

  • 7:33
  • प्रकाशित: जून 29, 2024
सिनेमा व्‍यू
Embed

M3M फाउंडेशन: सर्वोदय कार्यक्रम का उद्घाटन 6 मई, 2023 को मालती वाटिका सैनीपुरा, तावडू, हरियाणा में किया गया। इस कार्यक्रम का विस्तार तावडू ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी 54 पंचायतों और उनके सभी 81 गावों तक है। ग्राम विकास के इस अभियान के साथ आगे बढ़ते हुये वर्तमान में ग्राम स्तर पर कार्यरत्त विभिन्न विभागों तथा निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों के सहयोग से लगभग 69 गावों में ग्राम विकास एवं प्रबंधन समिति (वीएमडीसी) बनाई जा चुकी है जो ग्राम विकास एवं प्रबंधन योजना (वीएमडीपी) के अंतर्गत्त गावों के समग्र विकास की योजनाओं पर कार्य कर रही हैं। इनमें तमाम जरूरी और बुनियादी विकास जैसे पानी की व्यवस्था, विद्यालयों की मरम्मत और नवनिर्माण, जल-स्रोतों का जीर्णोद्धार, गाँव में संकल्प वाटिकाएं लगाना, सब शामिल हैं। ग्राम वासियों के विकास की बात, ग्राम-वासियों की जुबानी, तो हुआ ना सर्व के उदय का अभियान ‘सर्वोदय’।

संबंधित वीडियो

सर्वोदय बुनियाद भारत की | M3M फ़ाउंडेशन
जून 28, 2024 12:49 PM IST 20:28
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination