आज रात चंद्रग्रहण का नजारा दिखेगा. रात 1:31 बजे से शुरू होकर चंद्रग्रहण तड़के 4:29 तक चलेगा. चंद्रग्रहण देखने का सबसे बढ़िया समय 3 बजकर 1 मिनट पर होगा, क्योंकि तब पृथ्वी की छाया चंद्रमा के 65 फीसदी हिस्से पर पड़ेगी. इस चंद्रग्रहण को नग्न आंखों से देखना पूरी तरह सुरक्षित होगा.