लुधियाना से करीब 150 वकीलों (Ludhiana lawyers) का एक दल सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर किसानों का साथ देने पहुंचा है. वकीलों ने किसानों के साथ बातचीत कर कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं,अब हम भी यहीं रहेंगे. अगर सरकार हमारे साथ किसी भी तरह की कानूनी बहस करना चाहती है तो हम तैयार हैं. ये कृषि कानून (Farm Laws) असंवैधानिक हैं, अगर कोर्ट जाना पड़ा तो हम कोर्ट जाएंगे. वकीलों का कहना है कि किसानों के हक की लड़ाई में हम उनके साथ हैं.