Lucknow Marriage Video: हसनगंज थाना क्षेत्र के रामाधीन मैरिज हॉल में सोमवार रात को एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र बिन बुलाये मुफ्त की दावत उड़ाने पहुंच गए. इस दौरान किसी बात को लेकर छात्रों की बारातियों से कहासुनी शुरू हो गई. फिर उन्होंने फ़ोन कर हॉस्टल से अपने साथियों को बुला लिया. जिसके बाद मौके पर जमकर बवाल हुआ. मारपीट के साथ ही दबादब बम फेंके गए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई. इस बवाल में पांच बाराती घायल हो गए. सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लाठियां भांजकर छात्रों को खदेड़ डाला. कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ले जाया गया. जिसके बाद पुलिस ने सकुशल शादी संपन्न करवाई