Lucknow News: बरसात का मौसम है मॉनसून की बारिश लगभग पूरे देश में अब हो रही है. कई जगह ये बारिश आफ़त बनकर बरस रही है. बारिश को लेकर बड़े-बड़े दावों की पोल खुलती जा रही है कहीं सड़कें तालाब बन गई हैं तो कहीं गाड़ियां डूब रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ में बरसाती पानी में खुले नाले में एक शख्स बह गया... ये रिपोर्ट आपको देखते हैं.