मिलिए हबीब से, पेशे से हैं कसाई लेकिन कोरोना में ऐसे कर रहे टास्क फोर्स की मदद | Read

  • 3:22
  • प्रकाशित: जुलाई 05, 2021
लॉटोलैंड आज का सितारा में बात 36 साल के हबीब मोहम्मद की. पेशे से कसाई हबीब मोहम्मद पहली लहर के बाद से ही संक्रमित लोगों के घरों को सैनिटाइज करने में जुटे हैं. तिरुवनंतपुरम में वो ये काम बिना किसी की मदद से अपने पैसों से कर रहे हैं. उनके इस नेक काम का समर्थन करने लिए लॉटोलैंड उन्हें एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दे रहा है.

संबंधित वीडियो