केंद्र सरकार ने सूंघने , स्वाद लेने की शक्ति अचानक खत्म होने जैसे लक्षणों को भी कोरोनावायरस के लक्षणों की सूची में जोड़ा है. दस्तावेज़ "क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल: COVID-19" में सात अन्य लक्षणों की सूची में "गंध और स्वाद की हानि" को जोड़ा गया है. भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और यह तीन लाख के पार पहुंच चुके हैं.