California Fire: Los Angeles और उसके आसपास की जंगल की आग ने कई मशहूर हस्तियों के घरों को जला दिया है या बहुत नुक्सान पहुंचाया है. इन सितारों में हॉलीवुड के जाने-माने नाम पेरिस हिल्टन, बेन अफलेक, मार्क हैमिल, मैंडी मूर और जेम्स वुड्स सहित कई नाम शामिल हैं. कई सितारों को घर खाली करना पड़ा है. तो वहीं पेरिस हिल्टन और मैंडी मूर उन सितारों में से हैं जिनके घर आगे में खाक हो चुके हैं. पेरिस हिल्टन ने तो अपने घर को लाइव न्यूज में धूं धू कर जलते हुए देखा #CaliforniaFire #LosAngelesWildFire #America #FireNews #PacificPalisades #ParisHiltonHouseBurned #latestUpdatesToday