Meghalaya Voting Centre तक पहुंचने के लिए मतदान अधिकारी को करनी पड़ी River पार

  • 2:04
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2024

मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स जिले में बाघमारा मुख्यालय से 40 किमी दूर स्थित नेंगसरा मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए मतदान अधिकारियों को पैदल नदी पार करनी पड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवांश अवस्थी का कहना है कि दक्षिण गारो हिल्स में 8-9 मतदान केंद्र गैर-मोटर योग्य हैं और मतदान दलों को पैदल ही वहां पहुंचना होगा।

 

संबंधित वीडियो