18वीं लोकसभा के पहले सत्र के तीसरे दिन लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कराया गया.इस चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने थे. बीजेपी के ओम बिरला ध्वनिमत से लोकसभा अध्यक्ष चुने गए.लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद दोनों पक्षों के सांसदों ने ओम बिरला को बधाई दी. जब बिरला ने धन्यवाद भाषण दिया तो सदन में हंगामा हो गया. उन्होंने 1975 में लगे आपातकाल की निंदा करते हुए उस दौरान पीड़ित हुए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा. इस बात पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. पहले सत्र के तीसरे दिन ने दिखा दिया कि आने वाले दिन कैसे होंगे. आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं कि तीसरे दिन संसद में क्या-क्या हुआ.
18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता विपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्यमंत्री कीरन रीजीजू ओम बिरला को उनके आसन के पास लेकर गए और उन्हें बधाई दी. लोकसभा अध्यक्ष के रूप में यह बिरला का दूसरा कार्यकाल है.