18वीं लोकसभा में स्पीकर कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस खत्म हुआ ही था कि नया ट्विस्ट आ गया है. स्पीकर (Lok Sabha Speaker) पद को लेकर ओम बिरला का नाम तय हुआ, तो विपक्ष ने ऐलान कर दिया कि वह भी अपना उम्मीदवार उतारेगा. मतलब साफ है कि अब चुनाव होगा. किसी को भी निर्विरोध नहीं चुना जाएगा. एनडीए ने ओम बिरला को फिर से लोकसभा अध्यक्ष (Om Birla) के लिए उम्मीदवार बनाया है.उनका मुकाबला अब कांग्रेस के के सुरेश से होगा. इससे पहले 1952 और 1976 में लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव हुए थे.