यूपी (Uttar Pradesh) में सातवें चरण की चुनावी जंग पूर्वांचल (Purwanchal) के रण में होनी है. सबसे Hot Seat वाराणसी (Varanasi) भी इसी चरण में है। जहां बीजेपी (BJP) के सामने जातियों के चुनावी चक्रव्यूह को तोड़ने की चुनौती है तो वहीं BSP के लिए अपने सियासी आधार को बचाए रखने की लड़ाई है. इस चरण की 13 सीटों में 5 पांच सीटें योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के गृह जिले गोरखपुर (Gorakhpur) के आसपास की हैं जबकि 4 सीटें पीएम मोदी (PM Modi) के चुनाव क्षेत्र वाराणसी से सटी हैं. 2019 में बीजेपी गठबंधन ने 13 में से 11 सीटें जीती थीं. बाक़ी दो सीटें बीएसपी ने जीती थीं.