यूपी (Uttar Pradesh) में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Budh International Circuit) पर फॉर्मूला वन रेस (Formula One Race) का रोमांच तो आपने देखा होगा. हम आपको यूपी की फॉर्मूला 80 रेस का चुनावी रोमांच दिखाते हैं. इस बार बीजेपी (BJP) राम मंदिर (Ram Mandir) और कई मुद्दों के सहारे इस रेस के हर राउंड को जीतने का दावा कर रही है वहीं अखिलेश यादव -राहुल गांधी (Akhilesh Yadav-Rahul Gandhi) सात साल बाद फिर साथ हैं. बड़ा सवाल है. क्या इस बार ये साथ तस्वीर बदल पाएंगे. NDTV डेटा सेंटर में हम हमेशा आंकड़ों के ज़रिए ही विश्लेषण करते हैं तो एक नज़र डालते हैं कि यूपी के कुछ आंकड़ों पर.