Lok Sabha Elections 2024: दौसा में Kanhaiya और Murari में मुकाबला, Dausa Seat का क्या है गणित?

  • 6:31
  • प्रकाशित: अप्रैल 12, 2024
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव अब बिल्कुल सर पर हैं। ठीक एक सप्ताह बाद पहले दौर के वोट डाले जाने हैं। पहले दौर में जिन सीटों पर वोट है, उनमें दौसा भी है। कभी ये सीट पायलट परिवार की हुआ करती थी। यहां से राजेश पायलट, उनकी पत्नी रमा पायलट और उनके बेटे सचिन पायलट तक ने चुनाव जीता. लेकिन अब ये आरक्षित सीट है। ऐसे में दो दो मीणा आमने सामने हैं।..बीजेपी ने कन्हैया लाल मीणा को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस से मुरारी लाल मीणा हैं।

संबंधित वीडियो