राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरे पांच साल के आर्यन को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. SDRF, NDRF और सिविल डिफेंस की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. बच्चा बोरवेल में 150 फीट गहराई में फंसा हुआ है. 10 से ज्यादा जेसीबी बोरवेल के पास मिट्टी खोदने में जुटी हैं. अब तक करीब 60 फीट की खुदाई का काम पूरा हो गया उसे लगातार ऑक्सीजन दिया जा रहा है. बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.