Dausa Borewell Incident: राजस्थान के दौसा में बोरवेल में फंसे पांच साल के आर्यन को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है . SDRF और NDRF टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी हुई है..बोरवेल के पास सुरंग बनाने का काम हो रहा है..सुरंग के लिए 70 फीट तक गड्ढा खोदा जा चुका है. बच्चा बोरवेल में 150 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है. पाइप के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. बता दें कि सोमवार दोपहर को खेलत समय बच्चा बोरवेल में गिर गया था. जिसके बाद से बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए लगातार रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.