Lok Sabha Elections 2024: BJP का टिकट बंटवारा , क्या सच होगा 370 पार का नारा? | Election Cafe

  • 34:45
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2024
बीजेपी ने अब तक लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों की 6 लिस्ट जारी की है । कुल मिलाकर 405 नाम जारी हो चुके हैं जिसमें से 4 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है जबकि दुमका में टिकट बदल दिया गया है । वरुण गांधी , वी.के.सिंह समेत अब तक लगभग 100 सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं । कंगना रनौत और अरुण गोविल जैसे अभिनेताओं को टिकट मिला है तो वहीं नवीन जिंदल को बीजेपी में शामिल होने वाले दिन ही टिकट का उपहार मिला है ।  आज के इलेक्शन कैफे में BJP के अब तक घोषित 400 प्रत्याशियों पर विस्तार से चर्चा हुई।

 

संबंधित वीडियो