Lok Sabha Election: क्या Sonia Gandhi का क़िला बचाने में कामयाब होंगे Rahul Gandhi?

Raebareli Rahul Gandhi Nomination: राहुल गांधी रायबरेली (Raebareli) में कांग्रेस (Congress) की विरासत की राजनीति को आगे बढायेगे। रायबरेली से उन्होने अपना नांमाकन दाखिल कर दिया। मल्लिकार्जुन खड़गे ,सोनिया गांधी ,प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) उनके साथ थे । यहां से फिरोज गांधी , इंदिरा गांधी ,सोनिया गांधी चुनाव जीतते आये है. हालाकी इंदिरा गांधी को 1977 में राजनारायण ने मात दी थी। लेकिन उसके बाद जीती भी । 2004 से सोनिया गांधी यहां से जीतती आई हैं और अब राहुल गांधी यहां से चुनावी मैदान में है। उनसे मुकाबला करेगे बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह।

संबंधित वीडियो