Lok Sabha Election: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur, Bihar) में नीतिश vs नीतिश (Nitish Kumar) का मुकाबला तय हो गया है... गजब कि बात तो ये है कि इनमें जेडीयू (JDU) का एक भी उम्मीदवार नहीं है...लेकिन नीतिश सरकार के दो मंत्रियों के परिवार ज़रूर आमने-सामने आ गये हैं। समस्तीपुर की सुरक्षित सीट पर लोकजनशक्ति (रामविलास) पार्टी ने अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) की बेटी शाम्भवी चौधरी (Shambhavi Choudhary) को एनडीए (NDA Candidate) का प्रत्याशी बनाया है। तो इंडिया ब्लाक (INDIA Bloc) से कांग्रेस के खाते में आयी इस सीट पर सन्नी हजारी (Sanni Hazari) को उम्मीदवार बनाया गया है जो नीतिश सरकार में सूचना जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र हैं।...यानी एक तरीके से देखें तो ये मुकाबला दिलचस्प और नीतिश बनाम नीतिश होता दिख रहा है। बाहरी से लेकर जाति जनगणना और परिवारवाद के तीखे सवालों के जवाब महज़ 25 साल की कैसे दे पाती हैं आइये जानते हैं खुद शाम्भवी से ही