Lok Sabha Election Results 2024: PM Modi ने तीसरी बार जीती Varanasi Seat | BJP | Congress | NDA

 

Lok Sabha Election Result 2024 Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Constituency) एक बार फिर जीत ली है. उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को एक लाख 52 हजार 513 वोट के अतर से मात दी. नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट जीत तो ली है, लेकिन उनकी जीत का अंतर काफी कम रह गया है. इससे पहले 2019 में उन्होंने सपा की शालिनी यादव को तीन लाख 59 हजार वोटच के अंतर से हाराया था.

संबंधित वीडियो