Lok Sabha Election 7th Phase Voting: Jadhavpur में चुनावी हिंसा, TMC समर्थकों पर लगा आरोप

Lok Sabha Election 7th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और सात राज्यों की 57 सीट पर मतदान शुरू हो गया है .इस दौरान पश्चिम बंगाल में भी मतदान जारी है. आकिरी चरण में बंगाल से हिंसा की दूसरी खबर सामने आई है. जाधवपुर में चुनावी हिंसा हुई है और TMC समर्थकों पर इसका आरोप लगा है. 

संबंधित वीडियो