Karnataka Politics: कर्नाटक में 2019 में BJP ने 28 में से 25 सीटें हासिल की थी, वही BJP चूक गई थी. विधान सभा चुनाव में कर्नाटक में कांग्रेस की Siddaramaiah सरकार ने बहुत बड़ी जीत हासिल की थी देखने वाली बात ये होने वाली होगी की क्या इस बार के लोक सभा चुनाव में BJP कितनी सीटों पर कर्नाटक सीट पर विजय प्रपात करेगी?