Chandra Shekhar Azad Exclusive: चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अच्छा हुआ सपा या कांग्रेस ने मेरा साथ नहीं दिया. वरना यह कहते कि उनके दम पर मैं चुनाव जीता हूं. देश भर के लोगों ने मेरा साथ दिया है. हम उत्तर प्रदेश में दो सीट नगीना और डुमरियागंज से चुनाव लड़े. दोनों जगहों पर हमने ठीक मत हासिल किया है. डुमरियागंज में भी 80000 वोट लेकर आए हैं. हमें जनता का प्यार और विश्वास मिल रहा है. जब बात संविधान बचाने की हो तो हमने सब की मदद की.