Maharashtra Politics: Mahayuti में मचमच, Ajit Pawar की हो गई BJP नेता से नोंकझोंक

  • 7:59
  • प्रकाशित: जुलाई 24, 2024
महाराष्ट्र के सत्ताधारी महायुती गठबंधन में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है । खास कर के अगर उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बात करें जो की NCP के नेता है उनका बर्ताव कई सवाल कर रहा है और इस तरह की आशंकाओं को राज्य के सियासी गलियारों में जगह मिल गई है की कहीं वो कोई फैसला तो नहीं ले सकते आने वाले विधानसभा चुनाव के पहले । हाल ही में महाराष्ट्र कैबिनेट की एक बैठक हुई और उस बैठक में BJP मंत्री के साथ उनकी नोक झोंक हो गई ।

संबंधित वीडियो