Lok Sabha Election 2024: चुनावी रुझानों से सदमें में Share Market, Sensex 4,389 अंक टूटकर बंद

Stock Market News Update: आज यानी 4 जून को शेयर बाजार (Share Market Today) लोकसभा चुनाव के शुरुआतों रुझानों के बीच शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला .शेयर बाजार के लिए आज का कारोबारी सत्र काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान आई भारी गिरावट के बाद अंत में सेंसेक्स 4,389.73 अंक (5.74%) की गिरावट के साथ 72,079.05 पर बंद हुआ. इसके साथ ही निफ्टी 1,379.40 अंक (5.93%) की गिरावट के साथ 21,884.50 पर कारोबार का खत्म किया.

संबंधित वीडियो