Election Result 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ओडिशा में 80 विधानसभा सीट पर आगे है. भारत निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. दोपहर सवा तीन बजे तक प्राप्त रुझानों के अनुसार, बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार राज्य की 147 विधानसभा सीट में से 50 सीट पर आगे हैं. कांग्रेस 15 सीट पर और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) एक सीट पर आगे है जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार भी बढ़त बनाए हुए है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दोनों विधानसभा सीट कांटाबांजी और हिंजिली में बढ़त बनाए हुए हैं. ओडिशा विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक मंत्रिमंडल के कम से कम आठ मंत्री पीछे हैं.आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बहुत बड़ा उलटफेर होता नज़र आ रहा है. लम्बे अरसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू तथा उनकी पार्टी तेलुगूदेशम (TDP) ने चमत्कारी जीत हासिल करने जा रही है.