Lok Sabha Election 2024: 400+ सीट के लिए PM Modi की दक्षिण में ताबड़तोड़ रैली

  • 6:05
  • प्रकाशित: मार्च 21, 2024
PM Narendra Modi इन दिनों South को काफी महत्व दे रहे है। तक़रीबन 6 दिनों के अपने दक्षिण दौरे में उन्होंने दक्षिण के सभी राज्यो का दौरा किया, Road Shows किए रैली की को दूसरे कार्येकर्मो में हिस्सा लिया। इसे Modi का Mission South कहते हैं जहां की 130 सीट पर इनकी नज़र है पिछले लोक सभा चुनावों में BJP ने दक्षिण में 29 सीटें जीते थे । इसबार 400 का आंकड़ा पर करने के लिए BJP अपने गठबन्धन NDA के तहत ज्यादा से ज्यादा सीटें जितनी कि कोशिश में जुटी है। BJP की ये कोशिश कहाँ खड़ी है दक्षिण में , इसपर एक नज़र डालते है.

संबंधित वीडियो