Lok Sabha Election 2024: 17 वीं Lok Sabha में सांसद निधि का नहीं हुआ पूरा इस्तेमाल....16 Percent राशि नहीं हुई खर्च

  • 2:47
  • प्रकाशित: अप्रैल 26, 2024
MPLADS: अपने इलाके के विकास के लिए सांसदों को सांसद निधि दी जाती है....इस योजना का मकसद ये है कि जनप्रतिनिधि अपने इलाके की जरुरत के हिसाब से योजनाएं बनाएं और इलाके का विकास करें....इन्हीं योजनाओं पर सांसद निधि खर्च की जाती है....लेकिन 17वीं लोकसभा सांसद निधि खर्च के मामले में फिसड्डी साबित हुई है....17वीं लोकसभा में सांसद निधि का 16 फीसदी हिस्सा खर्च ही नहीं हो पाया....

संबंधित वीडियो