लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) के पहले चरण के लिए शुक्रवार को देश के 102 सीटों पर वोट डाले गए. देश में 7 चरण में 543 सीटों पर चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अपने लिए इस चुनाव में 370 और एनडीए के लिए मिशन 400 का टारगेट रखा है. बीजेपी की तरफ से इसे लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं. पार्टी ने अपने कई सांसदों के टिकट भी काट लिए हैं. उम्मीदवारों के चयन से लेकर चुनाव प्रचार तक में बेहद सावधानी बरती गयी है.