Lok Sabha Election 2024: आज बीजेपी (BJP) ने और एनडीए (NDA) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने संसदीय दल का नेता चुन लिया। इसके साथ ही ये भी तय हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की तीसरी बार सरकार बनेगी। जिस तरह एनडीए के सहयोगी दलों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्वास जाहिर किया है, उससे सरकार की मजबूती की गारंटी मिलती है। और इसी के साथ पीएम मोदी ने ये भी साफ कर दिया कि जब एनडीए है एकजुट तो विकास का एजेंडा भी रहेगा अटूट।