NDTV Election Carnival: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) सीटों के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य है. यहां की 80 लोकसभा सीटों पर केंद्र की सत्ता का दारोमदार तय होगा. चौथे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान कानपुर बेहद महत्वपूर्ण सीट है. कानपुर को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के रूप में जाना जाता है और इसे कभी ईस्ट का मैनचेस्टर कहा जाता था. कभी लेफ्ट का गढ़ रहे कानपुर में 1999, 2004 और 2009 में कांग्रेस ने जीत की हैट्रिक लगाई तो 2014 और 2019 में भाजपा ने जीत दर्ज की है. यहां 13 मई को वोट डाले जाएंगे. कानपुर में क्या हैं चुनावी मुद्दे और क्या है यहां के नेताओं और मतदाताओं की राय, यह जानने के लिए एनडीटीवी इलेक्शन कार्निवल (NDTV Election Carnival) कानपुर पहुंचा है.