Lok Sabha Election 2024: Kerala Express में मुसाफ़िरों के साथ चुनाव पर चर्चा | Ticket India Ka

  • 17:40
  • प्रकाशित: अप्रैल 21, 2024
Lok Sabha Election 2024 Updates: केरल एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम दो घंटे की देरी से पहुंची। लेकिन ये सफ़र यादगार रहा। अंजान लोगों ने अपनी सियासी राय - पसंद, नापसंद बताई और आस-पास के मुसाफ़िरों ने भी उसमें अपनी बातें जोड़ीं। कहते हैं न, कि बात से बात निकलती है। और फिर ये बात अगर रेल के डिब्बे में हो जिसे भारत का छोटा सा नमूना भी कहा जाता है तो फिर बातों का सिलसिला चलता ही रहता है।

संबंधित वीडियो