Lok Sabha Election 2024: BJP को South India में Seats बढ़ने की उम्मीद | Khabron Ki Khabar

 

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का अब आखिरी चरण का प्रचार पूरा हो चुका है. शनिवार को अंतिम चरण का मतदान कराया जाएगा. इससे पहले हर तरफ चुनाव के नतीजों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.भारत की हर गली और नुक्कड़ पर बैठे चुनावी चाणक्य और उनकी भविष्यवाणी हम रोज सुन रहे हैं. लेकिन, कुछ लोग और संस्थान ऐसे हैं जो डेटा और रिसर्च के बलबूते चुनाव के परिणाम बताने का दावा करते हैं. इंग्लिश में इनको सिफॉलजिस्ट (Psephologist) और हिंदी में चुनाव विश्लेषक कहा जाता है.

संबंधित वीडियो