कीट विशेषज्ञ एसएन सुशील और सीकर से किसान शीशपाल लांबा ने एनडीटीवी से बातचीत की. एसएन सुशील ने बताया कि फसलों को टिड्डियों से खतरा पहले भी होता था. इस साल ये टिड्डियां भारत के बाहर से आई हैं. इस साल टिड्डियां बड़ी संख्या में पनपी हैं. टिड्डियों का यह दल भारत की ओर बढ़ा है. सीकर से किसान शीशपाल ने बताया कि उनके यहां टिड्डियों ने भारी नुकसान पहुंचाया है.