महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार ने अब पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ में 13-23 जुलाई के बीच पूरी तरह से होगा लॉकडाउन करने का ऐलान किया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को अनुमति रहेगी. महाराष्ट्र में अब तक 2 लाख 30 हजार 599 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 93 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. जबकि राज्य में अब तक 9667 लोगों की मौत हो चुकी है.