बीजेपी को गोरखपुर के लोंगो ने एक तरह से आईना दिखाया है. यहां के लोग नतीजे के बाद बुआ-बबुआ साथ चाह रहे हैं. तो अब सवाल है कि 2019 में भी रहेगा बुआ-बबुआ का साथ. यहां के लोगों का मानना है कि यहां इस बार निषाद समुदाय के लोगों ने पासा पलट दिया है. और बीजेपी सपा-बसपा की सौदेबाजी की वजह से हारे हैं. हालांकि, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि 2019 में फिर से भाजपा जीतेगी.