दिल्ली : गोदाम में छिपाकर रखी गईं शराब की 497 पेटियां जब्त

  • 1:32
  • प्रकाशित: जनवरी 31, 2015
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक गोदाम पर छापा मारकर पुलिस ने शराब की 497 पेटियां बरामद की हैं। इन पेटियों में करीब छह हजार शराब की बोतलें रखी हुई थीं। आरोप है कि यह गोदाम आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बलियान का है। बीती रात दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और चुनाव आयोग की टीम ने गोदाम पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह गोदाम बिल्डिंग मैटिरियल का है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का नाम आगे आने से इस मामले में राजनीति गरमा गई है। आप उम्मीदवार नरेश बलियान का कहना है कि यह बीजेपी की साजिश है, जबकि कांग्रेस का कहना है कि इस मामले के उजागर होने से आम आदमी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है।

संबंधित वीडियो