राजस्थान, मप्र और तेलांगाना में मतदान से पहले सोना, चांदी और रुपए बड़े पैमाने पर बरामद हो रहे हैं. तेलांगाना में 243 करोड़ रुपए, मप्र में118 करोड़ और राजस्थान में अब तक एक हजार करोड़ रुपए का सोना और नगदी बरामद हो चुके हैं. इनमें 87 करोड़ नगदी, 120 करोड़ का सोना और जेवरात समेत 10 करोड़ की शराब शामिल है.