फैक्ट्री के गेट पर शेर! चौकीदार बाल-बाल बचा- CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला मंजर

  • 0:56
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2026

जूनागढ़. गिरनार जंगल के पास स्थित आधार सीमेंट फैक्ट्री से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर किसी की भी सांसें थम जाएं. सोचिए... आप दरवाज़ा बंद करने जाएं और सामने से अचानक शेर आ जाए. दिल अटक नहीं जाएगा? कुछ ऐसा ही आधार सीमेंट फैक्ट्री के चौकीदार के साथ हुआ. पूरा मामला फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है, और अब यह वीडियो तेजी से वायरल है. कुत्तों की आवाज सुनकर बाहर आया चौकीदार, सामने था मौत जैसा खतरा

सुबह के समय फैक्ट्री गेट के बाहर अचानक कुत्तों के भौंकने की आवाजें आने लगीं. चौकीदार ने जैसे ही चौकी से निकलकर गेट बंद करने की कोशिश की, उसी क्षण झाड़ियों के बीच से एक शेर सीधे गेट की ओर दौड़ता हुआ दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि शेर कुत्तों का पीछा करते हुए फैक्ट्री के गेट तक पहुंच गया था.

दोनों ओर से आए सीसीटीवी फुटेज कंपा देंगे. 

सीसीटीवी में साफ दिखता है. एक तरफ से पूरी रफ्तार में दौड़ता हुआ शेर, दूसरी ओर गेट पर खड़ा चौकीदार, और बस कुछ ही सेकंड का फासला… सौभाग्य से चौकीदार ने समय रहते गेट बंद कर दिया, वरना शेर सीधा उसी पर झपट सकता था.

गिरनार जंगल के पास होने से आम बात, लेकिन आज का दृश्य दहला गया. आधार सीमेंट फैक्ट्री, गिरनार जंगल के बिल्कुल करीब स्थित है. इस इलाके में अक्सर शेरों का झुंड निकलता रहता है, लेकिन दिनदहाड़े इस तरह शेर का फैक्ट्री गेट तक पहुंच जाना पूरे स्टाफ के लिए हैरान करने वाला था. घटना के बाद से फैक्ट्री कर्मचारियों में खौफ का माहौल है.