जनसंख्या को देखते हुए अब शहरीकरण के नाम पर बहुमंजिला इमारतें ही एक विकल्प है. खासकर बहुमंजिला इमारत में लिफ्ट की भूमिका अब अहम हो जाती है. लेकिन इसमें भी कोई दोराय नहीं की निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी अब आम बात हो चुकी है. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में लिफ्ट दुर्घटना के कई मामले सामने आए हैं. देश के कुछ राज्यों में लिफ्ट एक्ट लागू है और अब यूपी में भी लिफ्ट को लेकर कानून बनने जा रहा है. लिफ्ट और एस्केलेटर्स कानून में कई तरह के नियमों का पालन अनिवार्य होगा.