1992 के Ajmer Sex Scandal में 6 आरोपियों को उम्र कैद की सजा, 1 फरार आरोपी के खिलाफ Red Corner Notice

  • 5:00
  • प्रकाशित: अगस्त 24, 2024

 

Ajmer में 32 साल पहले हुए देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल के 6 दोषियों को जिला अदालत ने 20 अगस्त, मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई. ये केस अपने आप में हैरान करने वाला था. रेप और ब्लैकमेल का शिकार करीब 100 लड़कियां हुईं थी. इस मामले में कई रसूखदार लोगों का नाम सामने आया. करीब 18 लोग इसमें आरोपी थे. इस कांड का एक आरोपी अल्मास महाराज तो अब तक फरार है