India Pakistan Tension: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी नाजुक हो गए हैं. दोनों ही देशों की तरफ से एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. भारतीय जांच एजेंसी की जांच में आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकियों के हाथ होने के दावे किए गए हैं. इस बीच पाकिस्तान आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने की बजाय आतंकियों के खड़ा दिख रहा है. पाकिस्तानी नेता और अधिकारी एक के बाद एक गलत बयानबाजी कर रहे हैं. एनडीटीवी के विशेष कार्यक्रम में आज दिन के 12.57 मिनट पर आप देखेंगे पाकिस्तान के डिप्टी पीएम का Lie detector test LIVE. साथ ही हम एक के बाद पाकिस्तानी सेना की तरफ से लाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश करेंगे.