तीस हजार कोर्ट में पार्किंग को लेकर वकीलों और पुलिस के बीच हुए विवाद ने इतना व्यापक रूप धारण कर लिया है कि सोमवार को वकीलो ने देश भर की निचली अदालतों में हड़ताल कर दी थी. इसके बाद मंगलवार को राजधानी के सभी पुलिस वालों ने आईटीओ स्थिति पुलिस हेडक्वार्टर के सामने प्रदर्शन किया था और निलंबित किए गए पुलिस वालों की वापसी की मांग की थी. पुलिस वालों का यह प्रदर्शन 11 घंटे चला था और मांगों के पूरा होने का आश्वासन मिलने के बाद ही खत्म हुआ था. अब राज्य में पैदा हुए इस गतिधोर को सुलझाने के लिए उपराज्यपाल के घर पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक हो रही है. देखें रिपोर्ट