लड़कियों पर यौन शोषण के खिलाफ पालघर पुलिस और जाणीव ट्रस्ट की अनोखी मुहिम

  • 6:23
  • प्रकाशित: नवम्बर 02, 2017
सोशल मीडिया पर इन दिनों Me Too अभियान के तहत कई सेलिब्रिटीज भी अपने साथ हुई उत्पीड़न की घटनाओं का खुलासा कर रही हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि मुंबई के करीब पालघर ज़िले में ऐसा ही अभियान 2 साल से चल रहा है. जाणीव यानी कि एहसास नाम का ट्रस्ट और पालघर पुलिस मिलकर अब तक 290 के क़रीब लेक्चर लेकर एक लाख से भी ज्यादा के करीब स्कूल और कॉलेज छात्राओं जागरूक कर चुके हैं.

संबंधित वीडियो